नई दिल्ली, जुलाई 4 -- सोचिए अगर कोई बंदर सेल्फी मोड में ब्लॉगिंग कर रहा हो, या कोई इतिहास का किरदार वीडियो बना रहा हो, आपने ऐसे रील वीडियो जरूर देखे होंगे। ये सब अब Google Veo 3 ऐप की मदद से संभव है। भारत में अब Gemini Advanced (Pro) यूजर्स के लिए यह नया AI वीडियो टूल उपलब्ध हो चुका है। यह टूल 8 सेकंड के शॉर्ट वीडियो को केवल टेक्स्ट इनपुट से आवाज, बैकग्राउंड म्यूजिक और सिनेमैटिक इफेक्ट्स के साथ बना सकता है।क्या है Google Veo 3? Veo 3 गूगल का लेटेस्ट AI वीडियो जनरेशन टूल है, जो मई में Google I/O के दौरान पहली बार सामने आया था। अब यह उन सभी देशों में लॉन्च हो चुका है, जहां Gemini ऐप उपलब्ध है और इसका मतलब है कि भारत में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। यह टूल खास तौर पर क्रिएटर्स, व्लॉगर्स, और शॉर्ट वीडियो मेकर्स के लिए है जो अपने कंटेंट क...