संभल, मार्च 2 -- हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र के बारीपुर भमरौआ गांव में किसी ने बंदरों के ऊपर तेजाब फेंक दिया। इतना ही नहीं एक बंदर के माथे में चिमटा घोंप दिया। बंदर माथे में घुसे चिमटे को लेकर घूम रहा है, लोग चिमटा निकालने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन हाथ नहीं आ पाया। लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। पुलिस बंदरों के साथ इस तरह का कृत्य करने वालों की तलाश कर रही है। थानाक्षेत्र के बारीपुर भमरौआ गांव में बंदरों के ऊपर तेजाब फेंक दिया और एक बंदर के माथे पर चिमटा घोंप दिया। लोगों ने बंदरों के साथ की गई निर्दयता की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। मामला थाना पुलिस तक पहुंचा, तो पुलिस ने जांच शुरू कर दी। पुलिस गांव में कई लोगों से पूछताछ कर रही है कि किन लोगों ने बंदरों के साथ इस तरह का व्यवहार किया है। थानाध्यक्ष मनोज कुमा...