हापुड़, सितम्बर 24 -- नगर के एक मोहल्ले में मंगलवार को स्कूटी सवार एक युवक और युवती पर बंदरों ने अचानक हमला कर दिया। हड़बड़ाहट में स्कूटी दीवार से टकरा गई, इसके बाद भी बंदरों ने पीछा नहीं छोड़ा तो युवती और युवक ने पास के एक मकान में घुसकर अपनी जान बचाई। पूरी घटना पास के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जो दिनभर सोशल मीडिया पर छाई रही। ऐसे में बंदरों के आतंक को लेकर लोग आवाज उठा रहे हैं। उनका कहना है कि लाख कोशिशों के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...