फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 6 -- फर्रुखाबाद। शहर के मोहल्ला मदारवाडी में भोर के समय बंदरों की उछलकूद से तीन लोहे के बिजली पोल टूटकर गिर गए। बंच केबिलो में फंसे होने के कारण पोल सड़क पर नहीं गिरे और मकानों का भी नुकसान होने से बच गया। अगर बिजली के पोल सड़क पर गिरते या मकानों पर गिरते तो बड़ा हादसा हो सकता था। जिस समय बिजली के पोल टूटकर गिरे उस समय विद्युत आपूर्ति चल रही थी। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि सड़क पर जलभराव रहता है इसलिए जो पोल टूटे है वह नीचे से गल चुके थे इसीलिए बंदरों के हिलाने भर से पोल टूटकर गिर गए। बिजली विभाग की टीम टूटे पोलो के स्थान पर दूसरे पोल लगवाने में लगी रही। इसलिए मदारवाडी मुख्य सड़क पर आवागमन भी बाधित रहा और आपूर्ति भी िदनभर ठप रही। इससे लोगों को िबजली के िलये परेशानी का सामना करना पड़ा । मोहल्ले वालों ने बताया िक ...