बरेली, अप्रैल 22 -- शास्त्रीनगर में कुछ दिनों से बंदरों के झुंड ने लोगों के अकेले घरों से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है। खाने-पीने की वस्तुएं हाथ में देखकर हमला कर देते हैं। दो सप्ताह में बच्चों समेत करीब 50 लोगों को बंदरों ने काटकर घायल कर दिया है। लोगों ने नगर आयुक्त से बंदर पकड़वाने की मांग की है। अरविंद सक्सेना, ज्योति, सुरेंद्र और पार्षद गौरव सक्सेना ने बताया कि करीब एक महीने से बंदरों का आतंक है। न तो लोग अकेले छतों पर जाते हैं न ही पार्कों के आसपास। कहीं से 200 से अधिक बंदरों का झुंड आ गया है। कई लोग बंदरों के डर से भागने के कारण गिरकर घायल हो चुके हैं। बूढ़े-बच्चों की अगर बात करें तो 50 से अधिक लोगों को बंदरों ने काटा है। सोमवार को इलेक्ट्रिशियल सुरेंद्र के बेटे लक्ष्य को काटने से सिर में गहरा घाव हो गया। जब धूप होती है तो बंदर प...