चंदौली, नवम्बर 21 -- सकडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। सकलडीहा कस्बे में बंदरों के आतंक से कस्बावासी परेशान है। घर की छतों से लेकर आसपास बंदरों का उत्पात है। बीते कई दिनों से टिमिलिपुर स्थित सामुदायिक शौचालय का कनेक्शन बंदरों ने तोड़ दिया है। जिससे शौचालय शोपीश बना गया है जबकि पूर्व में कई बार ग्राम सभा की ओर से पानी टंकी के टूटे हुए कनेक्शन का मरम्मत कराया गया था। शौचालय बंद होने से सुबह शाम शौच की समस्या को लेकर कस्बावासी परेशान है। सकलडीहा तहसील और ब्लॉक मुख्यालय होने पर सकलडीहा कस्बा के नागेपुर और टिमिलपुर में सामुदायिक शौचालय बनाया गया है। जहां काफी संख्या में कस्बावासी और महिलायें नित्य क्रिया के लिये जाती है। बीते कई दिनों से टिमिलपुर सामुदायिक शौचालय का पानी टंकी का कनेक्शन बंदरों के तोड़ दिये जाने से शौचालय बंद पड़ा हुआ है। पहले भी कई ब...