चंदौली, सितम्बर 1 -- नौगढ़। कस्बा स्थित त्रिमुहानी के समीप रविवार की सुबह दो अलग-अलग झुंड में आए बंदरों ने जमकर उत्पात मचाया। इससे ग्रामीणों में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। बंदरों के उत्पाद से भयभीत लोग इधर-उधर दुबक लिए। आवागमन करने वालों को भी फजीहत झेलनी पड़ी। कस्बे और गांवों में लंबे समय से बंदरों के आतंक से लोग डरे सहमे रहते हैं। कसबे के दुर्गा मंदिर पोखरे से आए बंदरों की झुंड ने चकिया बस स्टैंड की ओर से आए बंदरों पर हमला बोल दिया।देखते ही देखते बाजार बंदरों के गुरिल्ला युद्ध का मैदान बन गया। बंदरों ने करीब आधे घंटे तक जमकर उत्पात मचा। इस दौरान महिलाएं, पुरुष एवं बच्चे भयभीत घरों के अंदर दुबक रहे। वहीं कई दुकानदारों ने भी अपनी दुकानें बंद कर दी। इससे बाजार में सन्नाटा पसर गया। बंदरों का झुंड न केवल सड़कों पर बल्कि घरों के बारजा...