इटावा औरैया, मार्च 1 -- इटावा। संवाददाता कस्बा बसरेहर में एक मकान की छत पर बंदरों के झुंड आपस में लड़ रहे थे, बाउंड्री से टकरा गए जिससे ईंट नीचे किसान के सिर पर गिरी। गंभीर रूप से घायल किसान को सैफई मेडिकल कॉलेज ले जाया गया वहां इलाज के दौरान दम तोड़ दी। कस्बा में बंदरों की धमाचौकड़ी से आए दिन हादसे हो रहे हैं लेकिन प्रशासन इस ओर कोई तवज्जो नहीं दे रहा है। कस्बा में रहने वाले 55 साल के किसान राकेश कुमार यादव आपने घर में काम कर रहे थे, पड़ोस में भाई रानी यादव के मकान की छत पर बंदरों का झुंड आपस में उत्पात मचाने लगे, इस दौरान बंदरों की टक्कर से छत पर बनी बाउंड्री वॉल से ईंट गिरी को राकेश के सिर पर लगी, ईंट का प्रहार इतना जबरदस्त था कि नाक कान से खून बहने लगा। सीएचसी बसरेहर से सैफई रेफर किया गया। वहां इलाज के दौरान दम तोड़ दी, जानकारी होने प...