हल्द्वानी, जनवरी 29 -- हल्द्वानी। डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) में पीडियाट्रिक केयर यूनिट अभी चालू भी नहीं हुई है वहां रखे बिस्तरों के गद्दों का बंदरों ने ऑपरेशन कर दिया है। यहां आधा दर्जन से ज्यादा बेड के गद्दे फटे हैं। अस्पताल प्रबंधन ने यूनिट की कार्यदायी संस्था से गद्दों को बदलने को कहा है। एटीएच के बाहर और भीतर दोनों जगह बदंरों का आतंक है। बंदर टूटी खिड़कियों से अस्पताल के भीतर घुसते हैं। ईएनटी ओपीडी के आसपास अक्सर बंदर घूमते नजर आते हैं। मरीजों पर हमलावर रहने वाले इन बंदरों ने अब अस्पताल के बेड के गद्दों पर भी हमला शुरू कर दिया है। अस्पताल की पीडियाट्रिक केयर यूनिट को अस्पताल प्रबंधन किसी तरह से जल्द शुरू करने में जुटा है। बिजली व पानी के कनेक्शन दिए जा चुके हैं। यूनिट के भीतर आग की घटनाओं से निपटने के लिए जरूरी इंतजाम किए जा ...