हापुड़, अप्रैल 8 -- शहर में उत्पाती बंदरों के आतंक से राहत दिलाने के लिए नगर पालिका ने करीब 900 रूपए प्रति बंदर के हिसाब से मथुरा की एक फर्म को ठेका दिया था। एक सप्ताह करीब पांच वार्डों में अभियान चलाकर 240 बंदरों को पकड़ने का दावा किया गया। लेकिन कुछ लोगों का आरोप है कि जाल में बंदर नहीं आते थे, ऐसे में ठेकेदार दूसरी पेटी से बंदर निकालकर जाल में डाल देता था और बंदरों को पकड़ने की पालिका पुष्टि कर देता था। यहीं कारण है कि शहर को बंदरों के आतंक से राहत नहीं मिल सकीं। शहर में उत्पाती बंदरों को पकड़ने का जनप्रतिनिधियों से लेकर सभासद और आमजन मांग कर रहे थे। सभासदों द्वारा पालिका में धरने पर बैठने के बाद पालिका ने बंदरों को पकड़ने काा मथुरा की एक फर्म को टेंडर दिया। इस फर्म को प्रति बंदर के हिसाब से करीब 900 रूपए पालिका को देने थे। ईद से करीब 20 द...