शाहजहांपुर, मई 1 -- खुटार,संवाददाता। नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में बंदरों का आतंक लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है। लोगों ने स्थानीय और उच्चाधिकारियों को भी कई बार प्रार्थना पत्र देकर इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की, बावजूद इसके कोई ध्यान नहीं दिया गया। गुरुवार को रामपुर कलां के प्रधान ने तमाम व्यापारियों के साथ पुवायां एसडीएम को प्रार्थना पत्र दिया, और बंदरों से छुटकारा दिलाने की मांग की है। पत्र में बताया गया कि, भारी संख्या में बंदरों का झुंड गांव और आसपास क्षेत्र में घूम रहा है। बंदरों के इस आतंक से लोग भयभीत हैं। खेत में फसलों को क्षति पहुंचाने का काम करते है। इससे काफी नुकसान होने की संभावना रहती है। बंदरो के झुंड को भागने पर उल्टा हावी हो जाते है। जरा सी चूक जाने पर जान का खतरा बन सकते है। जबकि घर में महिलाओं को खाना बनाने, ...