हल्द्वानी, सितम्बर 23 -- भीमताल। विधायक राम सिंह कैड़ा ने सोमवार को डीएफओ नैनीताल से वार्ता कर भीमताल, ओखलकांडा, धारी और रामगढ़ ब्लॉक में ग्रामीणों को बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की। विधायक राम सिंह कैड़ा ने कहा लगातार बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। बंदर ग्रामीणों की फसल और व्यापारियों की दुकानों से सामान उठा ले जा रहे हैं। इससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मंगलवार को डीएफओ नैनीताल से बात कर वन विभाग की अलग-अलग टीमों को गठित कर पिंजरा लगाने को कहा और बंदरों को कॉर्बेट के घने जंगलों में छोड़ने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...