गाजीपुर, अप्रैल 26 -- जमानिया, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पालिका परिषद के बोर्ड की बैठक शनिवार को पालिका सभागार में हुई। बैठक में पालिका के विकास कार्यों को लेकर चर्चा हुई। अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार ने पालिका के वर्ष 2025-26 का बजट सदस्यों के सम्मुख प्रस्तुत किया। इसमें विभिन्न मदों से 22 करोड़ 66 लाख 70 हजार की आय के सापेक्ष विभिन्न मदों पर 22 करोड़ 25 हजार रुपये व्यय के साथ ही 66 लाख 45 हजार लाभ का बजट पेश किया। नपा क्षेत्र से बन्दरों को पकड़वाकर जंगल या सुरक्षित स्थान पर छोड़े जाने के प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में सभी भवनों, भूमि का वार्षिक मूल्य के आधार पर गृहकर, जलकर एवं जल निकासी कर के निर्धारित दरों अनुमोदन एवं जीआईएस सर्वे कराये जाने के प्रस्ताव को अगली बैठक में चर्चा कराये जाने का सर्वसम्मति से विचार किया गया। नपा क्षेत्र से बन्दरो...