कौशाम्बी, जुलाई 22 -- बंदरों को कुछ युवकों ने चिढ़ाया तो वे आक्रामक हो गए। इसका खामियाजा दर्जनों महिलाओं को भुगतना पड़ा। पत्थर मारे जाने से नाराज बंदरों के झुंड ने महिलाओं को काटकर घायल कर दिया। कुछ तो भागने के चक्कर में चोटिल हो गईं। इससे नाराज महिलाओं ने मंगलवार को एसडीएम न्यायिक सिराथू का घेराव किया। साथ ही बंदरों से निजात दिलाने की मांग की। एसडीएम ने कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया है। सिराथू नगर पंचायत के वार्ड नंबर सात रामलाल का पुरवा गांव के युवकों ने शनिवार को बंदरों को चिढ़ाया। इसके बाद बंदरों के झुंड पर पत्थर मार दिया था। अचानक हिंसक हुए नाराज बंदरों ने रामलाल का पुरवा में हमला बोल दिया। महिलाएं घर के बाहर बैठी थीं। महिलाओं को दौड़ा-दौड़ाकर काटना शुरू किया। गांव की लीलावती, सल्ला देवी, दुखनी, छेद्दू, सुनीता देवी, सगुना देवी समेत ...