आगरा, नवम्बर 3 -- थाना फतेहपुरसीकरी क्षेत्र के ग्राम सीकरी चार हिस्सा में मामा की बेटी के विवाह में शामिल होने आए विद्युत कर्मचारी की छत से गिरने से मौत हो गई। वह छत पर आ रहे बंदरों की घुड़की से घबरा गया था। उसके परिवार में कोहराम मचा है। कलाल खेरिया (आगरा) निवासी विजय बहादुर (57) पुत्र पदम सिंह ग्राम सीकरी चार हिस्सा में मामा मुन्ना लोधी की पुत्री के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए आए हुए थे। रविवार देर वह भोजन के बाद छत पर सोने चले गए। देर रात लघु शंका के लिए उठे तो अचानक उन्होंने वहां बंदरों को देखा। इससे वह घबरा गए। पैर फिसलने से वह छत से नीचे सीसी सड़क पर गिर पड़े। गंभीर रूप से घायल हुए विजय बहादुर को परिजनों ने तुरंत सीएचसी पहुंचाया। जहां हालत गंभीर देख उन्हें एसएन इमरजेंसी के लिए रेफर कर दिया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ह...