लखनऊ, नवम्बर 12 -- ज्ञ लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता सर्दी का मौसम शुरू होते ही प्राणि उद्यान में वन्यजीवों के रहन-सहन और खानपान में बदलाव की तैयारी शुरू हो गई। इस बार नवाब अली शाह प्राणि उद्यान में ठंडक के मद्देनजर खाने का मेन्यू बदला गया है। जहां विभिन्न प्रकार के वन्यजीवों के बाड़े में हीटर लगाए जाएंगे। वहीं बंदरों को गुड़, हिरण को लहसुन और पक्षियों को दाल देंगे। उन्हें गर्म कपड़े और प्रोटीन वाले भोजन दिया जाएगा। यहीं नहीं शाकाहारी जानवरों के लिए बाड़ों में घास की छत और पुआल बिछाया जाएगा। ताकि ठंडक में वन्यजीवों को बचाया जा सके। इसके अलावा पानी में रहने वाले जानवरों के लिए हर दिन पानी को बदलने और कुछ जानवरों को ठंडे मौसम में अंदर रखने की भी व्यवस्था की जा रही है। जू प्रशासन के मुताबिक हीटर और कंबल शेर, बाघ और अन्य संवेदनशील जानवरों के बाड़ों ...