बागपत, अप्रैल 30 -- गांगनौली गांव में बंदरों ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया जिसमे बंदरों के हमले से एक वृद्ध महिला समेत दो लोग घायल हो गए। घायलों का ग्रामीण निजी चिकित्सक के यहां उपचार करा रहे है। वहीं ग्रामीण बंदर पकड़वाने की मांग को लेकर शीघ्र डीएम बागपत से मिलेंगे। गांगनौली गांव में बंदरों के झुंड ने मकान की छत पर चढ़े ग्रामीण मोमीन के ऊपर अचानक हमला कर दिया। मोमीन पर चार पांच बंदरों द्वारा एक साथ हमला करने पर जैसे ही उसने बचाव करना चाहा तो उसका पैर फिसल गया तथा वह छत से नीचे गिर गया। छत से गिरने पर उसके दाएं पैर की हड्डी टूट गई। घायल मोमीन का परिजन ने बड़ौत के एक अस्पताल में उपचार कराया। वहीं एक वृद्ध महिला कमला अपने घर के आंगन में चारपाई पर लेटी थी उस पर भी तीन चार बंदरों ने एक साथ हमला कर दिया। बंदरों ने वृद्ध महिला के हाथ एवं पैर में का...