बुलंदशहर, जुलाई 20 -- बंदरों के हमले से छत से गिरकर राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई। वन विभाग ने शव का पंचनामा भरकर पीएम कराया। वन क्षेत्राधिकारी प्रवेश कुमार ने बताया कि कोतवाली के निकट चौदह मौजा में एक मकान की छत पर मोर आकर बैठ गया। तभी अचानक बंदरों के झुंड ने मोर पर हमला कर दिया। बंदरों से बचने के प्रयास से मोर छत से गिर गया। इससे मोर के सिर व गर्दन में गंभीर चोट आने से कुछ देर बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कोतवाली प्रभारी पंकज राय ने वन विभाग को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराकर राजकीय सम्मान के साथ मोर का अंतिम संस्कार कर दिया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बंदरों के आतंक से पूरा शहर परेशान है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से बंदरों की बढ़ती संख्या पर रोक लगाने की मांग की है।

हिंदी...