संभल, जनवरी 27 -- असमोली थाना क्षेत्र के गांव सफातनगर में सोमवार सुबह एक हृदयविदारक घटना सामने आई। गांव निवासी अनीश का ढाई वर्षीय मासूम बेटा मौ. जियान छत पर धूप में परिजनों द्वारा दिए गए बिस्किट लेकर खेल रहा था। इसी दौरान परिजन घर के अन्य कामों में व्यस्त हो गए। तभी अचानक बंदरों के झुंड ने मासूम पर हमला कर दिया। बताया गया कि बंदरों द्वारा बिस्किट छीनने के दौरान मासूम का संतुलन बिगड़ गया और वह दो मंजिला छत से नीचे सड़क पर गिर पड़ा। बंदरों की आवाज सुनकर परिजन दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। गंभीर रूप से घायल बच्चे को परिजन निजी चिकित्सक के पास ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। मां भूरी, पिता अनीश व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने क्षेत्र में बढ़ते बंदरों के आतंक ...