लखीमपुरखीरी, सितम्बर 9 -- वन्य क्षेत्र की ओर से स्थल की ओर पलायन कर आए हुए वन्य प्राणी उल्लू को उमा देवी चिल्ड्रंस एकेडमी गोला के प्रांगण में सरंक्षण दिया गया। इस उल्लू को बंदरों ने हमला कर घायल कर दिया गया था। इस प्रकरण का तत्काल रूप से संज्ञान लेते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव कुमार गुप्ता ने वन विभाग को सूचना दी। इसे गंभीरता पूर्वक लेते हुए वन विभाग की ओर से त्वरित वन अधिकारी अंकित कुमार ने उल्लू को संरक्षण में लेते हुए उसके इलाज के लिए आश्वस्त गया। वन्य प्राणी को संरक्षित करने में विद्यालय के सहायक अध्यापक आदित्य कुमार व विद्यालय सहायक धर्म सिंह राणा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...