औरैया, जनवरी 27 -- अजीतमल, संवाददाता। कस्बा क्षेत्र के मोहल्ला अंबेडकर नगर में मंगलवार सुबह बंदरों के हमले से 14 वर्षीय किशोरी की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई। मोहल्ला अंबेडकर नगर निवासी बबलू उर्फ रामौतार की 14 वर्षीय पुत्री रोशनी सुबह रोज़ की तरह घर की छत पर गीले कपड़े सुखाने गई थी। इसी दौरान छत पर पहले से बैठे बंदरों के एक झुंड ने अचानक उस पर हमला कर दिया। बंदरों के हमले से घबराकर किशोरी जान बचाने के लिए नीचे की ओर भागी, तभी सीढ़ियों पर पैर फिसलने से वह नीचे गिर पड़ी। परिजन उसे गंभीर हालत में तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। किशोरी की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। मां पिंकी और भाई प्रांशु का ...