अमरोहा, अगस्त 7 -- बंदरों के हमले से मकान की सीढ़ियों से गिरकर घायल हुई महिला की दिल्ली में उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतका तहसील बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं रालोद के क्षेत्रीय महासचिव मुजाहिद चौधरी की भाभी हैं। परिवार में कोहराम मचा है। जानकारी के मुताबिक मुजाहिद चौधरी के बड़े भाई मुनाजिर हुसैन चौधरी उर्फ मुन्ने की पत्नी शगुफ्ता चौधरी बीती 24 जुलाई को अपने घर रहरा थाना क्षेत्र के गांव गंगवार में छत पर खडी थी। इस दौरान बंदरों ने उनके ऊपर हमला बोल दिया। जिससे वह घबरा कर मकान की छत से जीने की सीढ़ियों की ओर दौड़ी। पैर फिसलने से वह लुढ़कती हुई पक्के फर्श पर गिरकर बुरी तरह से घायल हो गईं। नगर में निजी क्लीनिक से उन्हें हॉयर सेंटर रेफर कर दिया गया। परिजन उपचार के लिए मुरादाबाद ले गये। बाद में उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया...