बिजनौर, जून 24 -- अफजलगढ़। कुत्ते तथा बंदरों के हमलों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बंदरों के झुण्ड ने मकान की छत पर मौजूद बुजुर्ग पर हमला बोल दिया। लम्बे अरसे से बन्दर तथा कुत्तों का आतंक बदस्तूर जारी है। आए दिन कुत्ते और बन्दर हमला करके लोगों को घायल कर रहे हैं। मंगलवार को शाम मौहल्ला बेगम सराय निवासी बुजुर्ग हाजी मो. इदरीश मकान की छत पर मौजूद थे। इसी दौरान अचानक बंदरो का झुंड उत्पात मचाते हुए छत पर पहुंच गया तथा बुजुर्ग पर हमला बोलकर उसके कपड़े फाड़ डाले। चिल्लाने की आवाज सुनकर लाठी डंडे लेकर मौके पर पहुंचे मौहल्ले वासियों नेबामुश्किल बंदरो के झुंड को भगाकर बुजुर्ग को उनके चंगुल से छुड़ाया। बन्दर तथा कुत्ते आजकल जानलेवा साबित हो रहे हैं। बताते चलें कि एक पखवाड़ा पहले कुत्तो ने हमला करके फैजी कालोनी निवासी मासूम बच्ची की जान ले...