बुलंदशहर, मार्च 16 -- औरंगाबाद। औरंगाबाद के टाउन बिजलीघर पर रखा 400 केवीए का ट्रांसफार्मर शनिवार की रात बंदरों के हमले से क्षतिग्रस्त हो गया।जिसके बाद 250 घरों की आपूर्ति ठप हो गई।बिजली न आने से पेयजल की किल्लत से लोग परेशान हो गए।देर शाम आपूर्ति सुचारू रूप से चालू हो सकी। बता दें कि बुलंदशहर गढ़मुक्तेश्वर हाईवे स्टेट स्थित टाउन बिजलीघर के मैदान में 400 केवीए का ट्रांसफार्मर खुले में रखा हुआ है। यहां बंदरों का आतंक ज्यादा है।शनिवार की रात करीब आठ बजे बंदर ट्रांसफार्मर के डीपी पर चढ़ गए और एलटी लीड को तेजी से हिलाने लगे।जिस कारण ट्रांसफार्मर के एलटी साइड बसबार आपस में टकरा गए और ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गया।ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने से 250 से अधिक मकानों और दुकानों की आपूर्ति ठप हो रही।आपूर्ति ठप रहने से रोजेदारों को शहरी के समय काफ...