बुलंदशहर, मई 10 -- छत से उपले लेने गई महिला पर बंदरों ने हमला किया तो वह दौड़ पड़ी। सन्तुलन बिगड़ने पर महिला की छत से गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना से गांव में शोक का माहौल है। शनिवार सुबह चौकी क्षेत्र के गांव रूखी निवासी राहुल गिरी की 35 वर्षीय पत्नी सविता उपला लेने के लिए मकान की छत गई थी। बताया कि छत पर मौजूद बंदरों ने महिला पर हमला कर दिया। भयभीत महिला बचाव में दौड़ी तो संतुलन बिगड़ने से वह छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने उसे नजदीकी अस्पताल ले गए। लेकिन रास्ते में ही महिला की मौत हो गई। परिजन शव को घर लाकर अंतिम संस्कार की तैयारी में जुट गए। कुछ समय बाद वहां पहुंचे करीबी रिश्तेदारों ने घटना को संदिग्ध मानते हुए 112 डायल कर पुलिस को मौके पर बुला लिया। सूचना ...