पीलीभीत, मई 18 -- गजरौला। बंदरों के हमले में घायल वृद्ध की छत से गिरकर मौत हो गई। सूचना मिलने पर थाना गजरौला पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई कर शव को परिजनों के सुपूर्द कर दिया है। थाना गजरौला क्षेत्र के ग्राम बिठौरा कलां निवासी 70 वर्षीय कालीचरन पुत्र भजनलाल रविवार सुबह सात बजे नहाकर छत पर कपड़े सुखाने के लिए गए थे। छत पर पहले से मौजूद बंदरों ने उनके ऊपर हमला कर दिया। जिससे हड़बड़ाकर वह छत से नीचे गिए गए। छत से गिरने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके मूंह और नाक से खून बहने लगा। शोर शराबा होने पर पहुंचे परिजनों ने लाठी-डंडों की मदद से बंदरों को भगाया। इसके बाद वृद्ध को लेकर परिजन शहर के एक निजी अस्पताल में पहुंचे। निजी अस्पताल में उपचार के दौरान वृद्ध की स...