कोटद्वार, फरवरी 24 -- नगर में लगातार खूंखार हो रहे बंदर और आवारा कुत्ते अब आमजन के लिए मुसीबत बन गए हैं। हालत यह है कि बेस अस्पताल में एक माह के भीतर दो सौ से अधिक कुत्ते और बंदर के काटने के मामले पहुंच चुके हैं। सबसे अधिक परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों को हो रही है। शिकायत के बाद भी जिम्मेदार तंत्र समस्या को लेकर लापरवाह बना हुआ है। कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में शायद ही कोई ऐसा वार्ड हो जहां उत्पाती बंदर और आवारा कुत्ते न दिखाई दें। सुबह से ही बंदर घरों में व कुत्ते गलियों में उत्पात मचाना शुरू कर देते हैं। बंदरों के कारण वार्डवासियों का अपने घरों की छत पर कपड़े व अनाज सुखाना भी मुश्किल हो गया है। वहीं, गलियों में घूम रहे आवारा कुत्ते भी चुनौती बन रहे हैं। आवारा कुत्तों के झुंड राह चलते लोगों के लिए मुसीबत बन रहे हैं। स्थानीय निवासी सोनिक...