चंदौली, जनवरी 30 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के चंदाइत गांव में बंदरों के बढ़ते आतंक से ग्रामीणों का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। हालात इतने भयावह हो चुके हैं कि लोग घर से बाहर निकलने में भी डर महसूस कर रहे हैं। बंदरों के लगातार हमलों से परेशान ग्रामीणों ने बीते गुरुवार की शाम हाथों में तख्तियां लेकर गांव में विरोध प्रदर्शन किया और प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में बंदरों का झुंड आए दिन लोगों पर हमला कर रहा है, जिससे अब तक दर्जनों लोग घायल हो चुके हैं। बंदरों के हमले में ग्रामीम शहजाद और मंगरी के दोनों पैर टूट गए हैं। जबकि दो अन्य लोगों के हाथ भी फ्रैक्चर हो गए हैं। इसके अलावा करीब दस बच्चों को बंदरों के काटने के बाद एंटी-रेबीज वैक्सीन लगवानी पड़ी और उनका इलाज कराना पड़ा। आरोप ...