हापुड़, मई 27 -- धौलाना। थाना धौलाना क्षेत्रान्तर्गत कस्बे में रविवार की रात को अपमे दो मंजिला मकान की छत पर गर्मी से निजात के लिए लेट रही बीए की छात्रा पर बंदरों के झुंड आने से घबरा गई। वह बंदरों से बचने के लिए छत से नीचे कूद गई। छत से गिरने पर घायल हो गई जिसको परिवार वाले आनन-फानन में अस्पताल ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। छात्रा की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। ग्रामीणों के अनुसार कस्बा धौलाना के धौनी मौहल्ला निवासी दिलशाद की 18 वर्षीय बेटी शहनाज बीए में पढ़ रही है। बताया गया है कि सोमवार को उसका कॉलेज में पेपर था। पेपरों की तैयारी कर रही छात्रा शाम के समय गर्मी में राहत के लिए अपनी दोमंजिले मकान की दूसरी मंजिल की छत पर चली गई। परिवार के अन्य सदस्य नीचे ही लेटे हुए थे। बताया गया है कि जैसे छात्रा छत पर लेटी ...