मुरादाबाद, अगस्त 26 -- क्षेत्र में सोमवार की सुबह बंदरों के झुंड ने एक छात्र पर हमला कर दिया। इस हमले से घबराकर नाली में गिरे छात्र के हाथ की हड्डी टूट गई। परिजनों ने उसे अस्पताल ले जाकर उपचार कराया। इस घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में रोष फैला है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पर लंबे समय से बंदरों का आतंक फैला है, लेकिन वन विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। सुरजन नगर निवासी हर्ष चौहान (14) पुत्र गौतम सिंह गांधी स्मारक इंटर कॉलेज में कक्षा 9 का छात्र है। सोमवार की सुबह हर्ष स्कूल जाने के लिए घर से तैयार होकर निकला, जैसे ही वह घर से कुछ दूरी पर पहुंचा तो वहां घात लगाए बैठे बंदरों के झुंड ने उस पर हमला बोल दिया। हमले से हर्ष की चीख निकल गई तथा जैसे-तैसे बंदरों से छूटकर वह वहां से भागा। अफरातफरी में वह पास की नाली में गिर गया ...