मेरठ, जुलाई 1 -- शहर में लगातार बंदरों का आतंक बढ़ रहा है। आए दिन बंदरों का झुंड लोगों पर हमलाकर उन्हें घायल कर रहा है। ब्रह्मपुरी, शारदा रोड पर तो बंदरों के आतंक से लोग बेहद परेशान हैं। बंदरों ने सोमवार को शारदा रोड वीर नगर में एक महिला पर हमला कर उन्हें बुरी तरह जख्मी कर दिया। वीर नगर निवासी बीना वर्मा ने बताया कि वह अपने घर के छज्जे पर बैठे बंदरों को भगाने का प्रयास कर रही थीं, तभी पीछे से आए बंदरों ने उन पर हमला कर दिया। उनके हाथ-पैर में काट लिया। जख्म गहरा होने के चलते आठ टांके आए। वहीं क्षेत्र के लोगों का कहना था कि स्थानीय पार्षद ने बंदरों से निजात दिलाने के लिए कई बार कहा, नगर निगम में भी शिकायत दर्ज कराई लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया। वहीं, प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. हरपाल सिंह ने बताया कि वन विभाग को कई बार पत्र लिखा जा चु...