बागपत, जून 19 -- सिंघावली अहीर निवासी 50 वर्षीय महिला कौशल्या पत्नी जगवीर बुधवार सुबह अपने घर के बाहर बैठी हुई थी। अचानक बंदरों के एक झुंड ने महिला पर हमला कर दिया जिसमे महिला बुरी तरह जख्मी हो गई। महिला की चीख पुकार सुनकर पड़ोसी आए और उन्होंने महिला को बंदरों से बचाया। महिला के घरवालों ने गांव में ही प्राइवेट चिकित्सक से उपचार कराया उसके बाद महिला को एंटी रेबीज इंजक्सन के लिए पिलाना सी एच सी लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सको ने महिला को घर भेज दिया गया। वही इससे पूर्व सिंघावली अहीर गांव के कुसुम, आयुष, माया, सविता, विमला को घर के अंदर झाड़ू लगाते हुए बंदरों द्वारा घायल किया गया था। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से जल्द बंदरों से निजात दिलाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...