उरई, मई 1 -- जालौन। मोहल्ला खंडेराव में गुरुवार शाम छत पर खेल रही आठवीं की छात्रा की अचानक आए बंदरों से बचने के चक्कर में छत से गिरकर मौत हो गई। परिजन अचेत हालात में उसको अस्पताल लेकर गए जहां उसे मृत बताया गया। घटना के वक्त छात्रा छत पर खेल रही थी तभी अचानक बंदरों के आने पर वह भाग रही थी। रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम जगम्मनपुर निवासी प्रताप दोहरे जालौन कस्बे के मोहल्ला खंडेराव में किराए के मकान में रहकर पानी पूरी का काम करते हैं। परिवार में पत्नी बबली के अलावा दो बेटे बड़ा बेटा विशाल 17 वर्ष व छोटा बेटा साहिल 15 वर्ष एवं बेटी अंजली 13 वर्ष हैं। अंजली कक्षा आठ की छात्रा थी। गुरूवार की दोपहर अंजली स्कूल आने के बाद घर पर थी। शाम करीब चार बजे वह घर की छत पर चली गई। इसी दौरान अचानक वहां बंदर आ गए, जिनसे डरकर अंजली भागने लगी। भागते वक्त वह संतु...