हरदोई, अप्रैल 22 -- सुरसा। क्षेत्र के सेमरा चौराहा में मंगलवार को बंदरों के खदेड़ने से छत से गिरकर ऑटो चालक की मौत हो गई। वह छत पर बंदरों को भगाने गए थे। मंगलवार की सुबह सेमरा चौराहा निवासी माधौराम के घर की छत पर बंदरों का झुंड उत्पात मचा रहा था। बड़े बेटे मंजेश कुमार ने बताया कि बंदर छत पर रखे सामान को इधर-उधर फेंक रहे थे। पिता माधौराम (60) बंदरों को भगाने छत पर गए तो बंदरों ने उन पर हमला कर दिया। बंदरों के डर से भागने के क्रम में वह छत से नीचे गिर गए। उन्हें कमर और सिर में काफी चोट आई। उन्हें स्थानीय अस्पताल में लाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। मृतक के बेटे ने बताया उनके पिता अपना ऑटो चलाकर परिवार का भरण पोषण करते थे। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और अधेड़ के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ह...