बलिया, अगस्त 4 -- भीमपुरा। स्थानीय थाना क्षेत्र के बुढ़नापुर, मुजही, बंजरिया, शाहपुर, किड़िहरापुर के साथ ही भीमपुरा थाना परिसर में बंदरों के उत्पात से लोग परेशान हैं। आलम यह है कि किड़िहरापुर रेलवे क्रासिंग पर साइकिल और पैदल आने जाने वाले हर समय भयभीत रहते हैं। उत्पाति बंदर लोगों के हाथों से सामान छीनकर चले जाते है। यह बंदर अब तक बुढ़नापुर के दर्जनों महिला, पुरुष और बच्चों को काट कर घायल कर चुके है। किसान सब्जी की खेती करना छोड़ दिए। हर वक्त इनकी निगरानी करनी पड़ती है, अगर थोड़ा सा भी ध्यान हटा तो कुछ ना ले के भाग जाते है। कई बार शिकायत के बावजूद इनको पकड़ने का प्रयास नहीं हुआ। ग्रामीणों ने इन्हें पकड़ कर जंगल में छोड़े जाने की मांग किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...