बदायूं, फरवरी 28 -- बंदरों के उत्पात से परेशान गांव आसफपुर के ग्रामीणों ने तहसील परिसर में धरना देकर रोष जताया। ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर समस्या से निजात दिलाने की मांग की। एसडीएम राशि कृष्णा को सौंपे ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा है कि बंदर खेतों में खड़ी फ़सल को तो भारी नुकसान पहुंचाते ही हैं, वहीं बस्ती में भी यह जमकर उत्पात मचाते हैं। सामान ले जाना तो सामान्य बात है, लेकिन लोगों को काटना चिंता का विषय है। पिछले काफी दिनों में बंदरों ने कई लोगों को काटकर जख्मी कर दिया है। बच्चों को तो आए दिन बंदर काट लेते हैं। इसको लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत की गई है। एसडीएम राशि कृष्णा ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है। ज्ञापन सौंपने वालों में अनिल मिश्र, जगत पाल, शमशाद, महेशपाल, अजय वीर सिंह, हर्षित मिश्र, सुरजपाल, देवेश दीक्षित,...