कुशीनगर, जून 20 -- जोकवा बाजार,कुशीनगर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय क्षेत्र के गांव जोकवा खुर्द, अमवा तिवारी, रहसुसुमाली पट्टी आदि गांवों में बंदरों के उत्पात से ग्रामीण दहशत में हैं। लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। उत्पाती बंदर साग, सब्जी, फल के साथ ही लोगों के घरों में घुसकर अनाज भी उठा के ले जा रहे हैं। गुरुवार को रहसुसुमाली पट्टी निवासी रामदरश उम्र 65 वर्ष अपने दरवाजे पर बैठे हुये थे। इस दौरान एक उत्पाती बंदर आकर उनके पैर को पकड़कर काट लिया। जब गांव के लोग लाठी डंडा लेकर दौड़े तब जाकर बंदर वहां से भागा। घर वाले रामदरश को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फ़ाज़िलनगर ले गये, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया। इससे पहले राजीव, विद्यावती देवी, राजेंद्र शर्मा, जोन्हिया देवी सहित दर्जनों...