जौनपुर, दिसम्बर 7 -- शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद। शाहगंज नगर के पश्चिमी कौड़ियां पक्का पोखरा मोहल्ला के गुरुधाम कालोनी में स्थित श्री चतुर्भुज शिव पार्वती मन्दिर में स्थापित बजरंगबली की मूर्ति रविवार को बंदरों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके चलते मूर्ति खंडित हो गई। बंदरों के आतंक से शाहगंज नगर की जनता परेशान हो गई है। उक्त मंदिर में सुबह जब भक्त पूजा करने पहुंचे तो क्षतिग्रस्त मूर्ति देख अवाक रह गए। भक्तों ने इसकी सूचना मन्दिर के पुजारी पंडित भानु प्रकाश मिश्र को दी। फ़िलहाल अब शुभ मूहूर्त है नई मूर्ति स्थापित की जाएगी। बंदरों के आतंक से पश्चिमी कौड़ियां पक्का पोखरा मोहल्ला के रहवासी आजिज आ चुके हैं। बीते शनिवार को पक्का पोखरा पर रहने वाली 70 वर्षीया राज कुमारी देवी छत पर गयी थी। अचानक बंदरों के हमले से घबराकर सीढ़ियों से नीचे उतरते समय गिर ग...