चम्पावत, फरवरी 23 -- पाटी बाजार में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ने से क्षेत्र की जनता और दुकानदार परेशान हैं। वन विभाग को इस कि सूचना देने ने बाद भी अभी तक लोगों की समस्या का समाधान नहीं हो पाया हैं। स्टेशन बाजार, माराकुली, शास्त्री मार्केट,मष्टा मंदिर कॉलोनी, ऊपर मार्केट से लेकर न्यू कॉलोनी तक निरंतर बढ़ रही बंदरों की संख्या के कारण दुकानदार और आम जनता परेशान है। बंदरों के बढ़ रहे आतंक से दुकानदार लगातार डंडा लेकर दुकान के बाहर पहरा देने को मजबूर हैं। दुकानदार खुशाल सिंह लडवाल और हेम चंद्र गहतोड़ी, मोहन चंद्र,दीपक चंद्र आदि ने बताया कि बंदर उनकी दुकान से केला, सेब, अंगूर, सब्जीआदि सामान को समय समय पर उठा ले जाते हैं। जिस कारण उन का आधा समय बंदरों को भगाने में ही लग जाता हैं। बंदरों से अपना सामान बचाने के लिए दुकानदार दुकान के आगे लोहे की जालिया...