अल्मोड़ा, जून 6 -- नगर में बंदरों का आतंक दिन प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है। इससे लोग परेशान होने के साथ आक्रोशित भी हैं। शुक्रवार को खोल्टा व आसपास के लोगों ने प्रशासन को ज्ञापन भेजकर बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। सुनारीनौला, तिलकपुर, चम्पानौला, तल्ला व मल्ला खोल्टा के लोगों का कहना है कि पूरे क्षेत्र में बंदरों का आतंक है। बंदरों का झुंड आम लोगों पर हमला कर रहा है। कई महिलाएं और बच्चे घायल हो चुके हैं। पानी की टंकियों को क्षतिग्रस्त करने के साथ सब्जियों और पेड़ पौधों को तहस नहस कर दिया है। लोगों के लिए बाहर कपड़े सुखाना तक दूभर हो गया है। कहना है कि कई बार वन विभाग से बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। स्थानीय मोहन चंद्र कांडपाल, मथुरा दत्त मिश्रा, पुष्पा पाण्डे, मुन्नी पाण्डे, ...