श्रावस्ती, अगस्त 25 -- श्रावस्ती, संवाददाता। सिरसिया क्षेत्र में बंदरों का आतंक लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बना हुआ है। आए दिन बंदर लोगों पर हमलावर हो जाते हैं। साथ ही छत व घरों में घुसकर नुकसान पहुंचाते हैं। सिरसिया क्षेत्र के कई गांवों में बंदरों का उत्पात देखने को मिल रहा है। ग्रामीण बंदरों से परेशान हैं। लेकिन उनसे निजात दिलाने को किसी प्रकार का कदम नहीं उठाया जा रहा है। बंदर पूरे दिन लोगों की छतों पर उछलकूद करते रहते हैं। मौका मिलते ही लोगों के घरों में घुसकर नुकसान पहुंचाते हैं। चिल्हरिया गांव में बंदरों का आतंक सबसे अधिक है। यहां झुंड में बंद पूरा दिन लोगों के लिए मुसीबत बने रहते हैं। लोग छतों पर सूखने के लिए कपड़े डालते हैं तो बंदर कपड़ों को फाड़ कर नुकसान पहुंचाते हैं। यदि कोई बंदरों को खदेड़ने का प्रयास करता है तो बंदर लोगों को दौड...