देहरादून, नवम्बर 19 -- ब्रह्मपुरी वार्ड के कई क्षेत्रों में बंदरों के बढ़ते आतंक से लोग परेशान हैं। लोगों ने वन विभाग से बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। क्षेत्रीय पार्षद श्री सतीश कश्यप ने बताया कि ब्रह्मपुरी वार्ड 74 के चमनपुरी, श्री राम कॉलोनी, ग्रीन पार्क सहित आसपास के क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से बंदरों का आतंक बढ़ गया है। बंदरों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ उनका व्यवहार भी अत्यधिक आक्रामक हो चुका है। आए दिन महिलाओं, बच्चों एवं बुजुर्गों को बंदर हमला कर घायल करने का प्रयास कर रहे हैं और राहगीरों का सामान छीनने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। चेताया कि यदि दस दिनों के भीतर वन विभाग की ओर से बंदरों को पकड़ने और क्षेत्र को सुरक्षित बनाने के लिए उचित कदम नहीं उठाए गए, तो वे क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर वन विभाग तिलक रोड कार्यालय...