सिद्धार्थ, दिसम्बर 7 -- बांसी, हिन्दुस्तान संवाद। वन विभाग कार्यालय बांसी से 300 मीटर दूरी पर स्थित तिलक इंटर कॉलेज में वर्तमान में बड़ी संख्या में बंदरों का उत्पात है। इससे शिक्षक, कर्मचारी, छात्र व छात्राएं सभी डरे हैं। यह बंदर हर दिन विद्यालय के सामानों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। सभी को बंदर के काटने डर सताता रहता है। विद्यालय प्रबंधन का कहना है कि बंदर वाटर सप्लाई की पाइप, सीसीटीवी के तार, वॉटर टैंक, पेड़ व पौधों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। छात्र जानवी त्रिपाठी, अर्पिता मिश्रा, सिमरन, नंदिनी यादव, गिरजेश दुबे, शंकर लोधी, फैजान, दीपक कुमार, संगीता तिवारी, शारदा, कविता मौर्य आदि का कहना है कि बंदर कभी-कभी आक्रामक रूप धारण कर लेते हैं। खान-पीने वाली सामग्रियों को छीन लेते हैं। इससे हमेशा डर बना रहता है। प्रवक्ता अवधेश सिंह ने बताया कि क...