संवाददाता, फरवरी 16 -- Fear of Monkeys: लखनऊ में बंदरों के आतंक ने छह दिन में दूसरी जान ले ली। आशियाना के रुचिखंड में बंदरों के दौड़ाने पर दहशत में युवक ने दो मंजिला छत से छलाग लगा दी। इससे उसकी मौत हो गई। वहीं, आलमबाग में बंदरों से बचने के लिए छत से कूदे छात्र का पैर टूट गया। इसके अलावा पीजीआई में बंदर के हमले में मासूम घायल हो गया। इससे पहले आठ फरवरी को हसनगंज के बाबूगंज में बंदरों के दौड़ाने पर लांड्री कर्मी की छत से कूदने की वजह से मौत हुई थी। रायबरेली शिवगढ़ निवासी रामकरन रुचिखंड में रह कर दिहाड़ी मजदूरी करते हैं। तीन दिन पूर्व उनका भतीजा अरविंद (18) घर आया था। रामकरन के अनुसार, शुक्रवार दोपहर अरविंद दो मंजिला मकान की छत पर था। तभी बंदरों का झुण्ड आ गया। यह भी पढ़ें- यूपी में पोर्टल से गायब हो गए बिजली कनेक्‍शन के एक लाख आवेदन, मुश्क...