सीतापुर, सितम्बर 24 -- पिसावां, संवाददाता। पिसावां विकास खंड के बरगावां, गुरसंडा और उदयपुर सहित दर्जनों गांवों के बंदरों के आंतक की समस्या के चलते गुरसंडा गांव के निवासी लाल मणि मिश्रा के नेतृत्व में गांव के सैकड़ों लोगों ने हस्ताक्षर कर सीएम को संबोधित ज्ञापन बीडीओ को ज्ञापन सौंपा। समस्या से निजात पाने की मांग की है कहा कि बंदरों के आंतक से गांव की कई एकड़ जमीन बंजर हो गयी है। गांव के आकाश दीक्षित, पप्पू, बद्री प्रसाद, लल्लू राम और ओमकार आदि सैकड़ों ने बंदरों के आंतक को ज्ञापन में बताया। लाल मणि मिश्रा ने बताया कि बीते वर्षों से बंदरों के झुंड फसल में पहुंच जाते और फसल को पूरी तरह से बर्बाद कर देते है। इतना ही नहीं घरों में रखी खाने की चीज से लेकर कपड़े आदि उठा ले जाते है। मौका पाते ही हमलावर हो जाते हैं, जिससे कई लोग बंदरों के काटने से ...