सोनभद्र, फरवरी 27 -- म्योरपुर, हिंदुस्तान संवाद। स्थानीय विकास खंड के ग्रामीण अंचलों में बंदरों के आतंक से ग्रामीण परेशान हो गए हैं। बंदर घरों व फसलों को काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं। किसानों की पूरी फसल चौपट हो जा रही है। बंदरों के डर से किसानों ने खेती करना बंद कर दिया है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से बंदरों से निजात दिलाए जाने की मांग की है। विकास खंड क्षेत्र के खैराही, किरवानी, रनटोला, रास पहरी, कुंडाडीह, म्योरपुर सहित दर्जनों गांव के ग्रामीण बंदरों के आतंक से त्राहिमाम कर उठे है। बंदरों के आतंक से फसल, घर व फलदार पौधे सुरक्षित नहीं है। औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण लोग जहां प्रदूषण की मार झेल रहे हैं वही एक रसायन निर्माता कारखाने से निकलने वाली गैस के कारण बंदर जंगल को छोड़कर गांवों को अपना स्थाई बसेरा बना रखा है। गांव में अधिकांश मकान ...