बहराइच, फरवरी 24 -- हांका लगाने पर हमलावर हो रहे बंदर, पहुंचा रहे नुकसान बंदरों से निजात के लिए कस्बे के लोगों ने वन विभाग को भेजा पत्र रुपईडीहा संवाददाता। नेपाल सीमा से लगे रुपईडीहा कस्बे में बंदरों का आतंक छाया हुआ है। मकानों के छत से लेकर कमरों तक घुसकर सामान को उठा ले रहे हैं। अब कस्बे के बाजार में भी उनका उपद्रव लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। हांका लगाने पर बंदरों का झुंड लोगों पर हमलावर हो रहे हैं। इससे परेशान लोगों ने वन विभाग को पत्र भेजकर निजात दिलाने की मांग की है। कस्बे में बंदरों की संख्या बढ़ती जा रही है। झुंड़ों में बंदर कस्बे में खड़े वाहनों पर ठौर लिए देखे जा रहे हैं। जरा सी चूक होने पर वाहनों में लदे सामनों को बड़े पैमाने पर क्षति पहुंचा रहे हैं। छतों पर सूखते कपड़ों को फाड़ देते हैं। खुले कमरों में घुसकर सामान उठा ले जाते ...