बरेली, फरवरी 18 -- नगर निगम सीमा के अंदर बंदरों की बढ़ती संख्या और उनके आतंक सहित गोवंशीय आवारा पशुओं के कारण आए दिन घटित दुर्घटनाओं के मद्देनजर सपा पार्षदों ने नगर निगम में नगर स्वास्थ्य अधिकारी को घेराव करते हुए ज्ञापन सौपा। सपा पार्षद दल के नेता गदा लेकर अफसरों के सामने पहुंचे।सपा के पार्षद पार्षद दल के नेता गौरव सक्सेना के नेतृत्व में 4 बजे नगर स्वास्थ्य अधिकारी के कक्ष में पहुचें उनके न होने पर उन्हें फोन करके वापस बुलाया गया उनके वापस लौटकर आने तक सभी सपा पार्षद जमकर बैठ गए। उनके आने पर पार्षद दल के नेता गौरव सक्सेना ने बताया कि 30 जनवरी को नगर निगम की बोर्ड बैठक मे बंदरों और आवारा गोवंशीय पशुओं का मुद्दा उठाया गया था। जिसमें यह तय किया गया था कि वार्डवाइस रोस्टर बनाकर प्रत्येक वार्ड में बंदरों को पकड़ा जाएगा। अभियान चलाकर आवारा गोव...