गंगापार, फरवरी 16 -- धरावल गांव में बंदरों का आतंक है, चौबीस घंटे के भीतर बंदरों ने कई को काट रखा है। भयभीत लोग बंदरों से बचने के लिए बच्चों को घरों से बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं। गांव के राम प्रताप पांडेय ने बताया कि उनकी पत्नी उर्मिला देवी व बच्ची सानू पांडेय स्नान के बाद मंदिर में पूजा करने पहुंची तो इसी दौरान बंदर पहुंच अचानक दोनों को काट लिया। चीख पुकार सुन पास पड़ोस के लोग पहुंच किसी तरह दोनों को बंदर से छुटकारा दिलाई। उधर दो दिन पहले गांव के अंगा शर्मा, बबोली पाल, पार्वती देवी, रंगलाल सहित कई को बंदरों ने काट रखा है। कुछ दिन पहले इन्हीं बंदरों के आंतक से ममोली गांव के लोग परेशान रहे। सूचना पर वन विभाग की टीम उक्त गांव गई थी, लेकिन बंदर पकड़ने से मना कर दिया। कहा कि कुछ स्वयंसेवी संस्थाएं हैं, जो बंदर पकड़ने का काम करती हैं, इन संस्था...