अलीगढ़, नवम्बर 13 -- बंदरों की संदिग्ध हालात में मौत से लोगों में आक्रोश हरदुआगंज, संवाददाता। बुधवार की दोपहर में कस्बा के मोहल्ला दाऊजी व काली मंदिर के पास कुछ बंदरों को मृत पाया गया तथा कुछ बंदरों को बीमार देखा गया। जानकारी होने पर मोहल्ले के लोग व बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गये। उन्होंने मृत बंदरों के शवों को दफना दिया तथा बीमार बंदरों को तलाश करने लगे। सूचना पर पशु चिकित्सक डॉ विभा जादौन, नगर पंचात से रंजीत चौधरी व पीआरवी पुलिस तथा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पशु चिकित्सक ने बीमार बंदरों को उपचार दिया। एक बजरंगी ने मरणासन्न बंदर को पकड़ा और पानी पिलाया। उसके बाद उसने उसके मुंह को दबाया तो उसके मुंह से गेंहूं के दाने निकले तथा कुछ झाग भी निकले। इससे आशंका है कि बंदरों ने दवा मिले गेंहूं खा लिये हों। बीमार बंदरों को जब उपचा...